दिसंबर में शुरू होगा पारीछा से नंदखास के बीच डबल ट्रैकविज्ञापनझांसी। झांसी- कानपुर डबल ट्रैक में पारीछा से नंदखास के बीच 20 किलोमीटर लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा होने वाला है। रेल प्रशासन इस खंड में दिसंबर से ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। अभी तक 206 किलोमीटर की इस रेल लाइन पर 51 किलोमीटर पटरी बिछाने का काम पूरा होने के बाद उस पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। जबकि, वित्तीय सत्र 2019- 20 में 34 किलोमीटर पटरी बिछाने का लक्ष्य दिया गया है।झांसी-कानपुर डबल ट्रैक में 206 किलोमीटर तक काम होना है। इसकी जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को सौंपी गई है। अभी तक 51 किलोमीटर रेल लाइन का काम ही पूरा हो सका है। इसमें झांसी- पारीछा के बीच 24 किलोमीटर और पिरौना- एट व भुआ स्टेशन के बीच 27 किलोमीटर रेल लाइन बनकर तैयार हो चुकी है। इस पर ट्रेनें दौड़ने...
more... लगी हैं। अगले चरण में पारीछा से नंदखास और उरई के नजदीक स्थित सरकोजी से ऊसरगांव स्टेशन के बीच दूसरी लाइन तैयार होनी है। इन स्टेशनों के बीच की दूरी 34 किलोमीटर है और इस काम को मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें पारीछा से नंदखास के बीच लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। रेल प्रशासन इस खंड को दिसंबर से चालू करने की तैयारी कर रहा है। मालूम हो कि अभी झांसी-कानपुर सिंगल रेलवे ट्रैक पर प्रतिदिन 40 से अधिक अप और डाउन की सवारी ट्रेनों का संचालन होता है। इतनी ही संख्या में मालगाड़ियां भी दौड़ती हैं। एक ट्रेन को निकालने में सामने आ रही दूसरी ट्रेन को नजदीक के रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ता है। इसका सीधा असर ट्रेनों के समय पालन पर पड़ता है। पारीछा से नंदखास के बीच डबल ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर से इस खंड में ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। अखिल शुक्ला, मंडल वाणिज्य प्रबंधक। साढ़े पांच साल में 51 किलोमीटर हो सका पूरारेल बजट 2013-14 में झांसी-कानपुर दूसरी रेल लाइन के लिए 817 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इसमें झांसी-भीमसेन के बीच 206 किलोमीटर तक काम होना है। इसकी जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को सौंपी गई है। यह काम तीन कंपनियों को सौंपा। झांसी से एरच रोड स्टेशन (66 किलोमीटर) तक 265 करोड़ रुपये का काम मुंबई की कंपनी जीएमआर और एरच रोड से ऊसरगांव (70 किलोमीटर) तक 288 करोड़ रुपये का काम बंगलूरू की कंपनी केईसी कर रही है। ऊसरगांव से भीमसेन (69 किलोमीटर) तक का 264 करोड़ रुपये का काम हैदराबाद की कंपनी एसईडब्लू को सौंपा गया था, लेकिन यह कंपनी बीच में ही काम छोड़कर चली गई। छूटे काम को चीन की चाइना रेल कंपनी डी 21 और हैदराबाद की श्री श्रीनिवासन कंस्ट्रक्शन कंपनी पूरा कर रही है। डबल ट्रैक को पूरा करने का लक्ष्य जून -2018 तय किया गया था। मगर, अभी तक 51 किलोमीटर ट्रैक का काम ही पूरा हो सका है।
RecommendedBollywoodये हैं बॉलीवुड की 'उम्रदराज' दुल्हनें, किसी ने 40 तो किसी ने 60 की उम्र में रचाई शादी14 नवंबर 2019Bollywoodये हैं बॉलीवुड की 'उम्रदराज' दुल्हनें, किसी ने 40 तो किसी ने 60 की उम्र में रचाई शादी14 नवंबर 2019Horoscopeमकर राशिः आज का राशिफल14 नवंबर 2019Horoscopeवृष राशिः आज का राशिफल14 नवंबर 2019 .lead-news .like-listing-square.native-ad, .native-ad{background: #fcfbe3;text-align:left}.native-ad h5 { background: #dc493c;color:#ffffff;padding:3px 7px}.lead-news .like-listing-square.native-ad h3, .native-ad h3{color:#221f1f} safaltaसफलता क्लास ने सरकारी नौकरियों के लिए शुरू किया नया फाउंडेशन कोर्सIndia Newsपाकिस्तान ने सीमा पर भारी हथियारों संग तैनात किए एसएसजी कमांडो, भारतीय सेना अलर्ट14 नवंबर 2019Cricket NewsINDvBAN: पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्ला टाइगर्स 150 पर ढेर14 नवंबर 2019Educationकरोड़पति शख्स ने मांजे बर्तन, आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी में दिया ऑफर14 नवंबर 2019 .lead-news .like-listing-square.native-ad-second, .native-ad-second{background: #fcfbe3;text-align:left}.native-ad-second h5 { background: #dc493c;color:#ffffff;padding:3px 7px}.lead-news .like-listing-square.native-ad-second h3, .native-ad-second h3{color:#221f1f} Astrology Servicesइस काल भैरव जयंती पर कालभैरव मंदिर (दिल्ली) में पूजा और प्रसाद अर्पण से बनेगी बिगड़ी बात : 19-नवंबर-2019