सिटी व औड़िहार स्टेशन के बीच चल रहे दोहरीकरण की धीमी रफ्तार पर पूवरेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने नाखुशी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को ताकीद किया कि इस कार्य को हर हाल में मार्च तक पूरा करें ताकि अप्रैल से इस पर ट्रेनों को चलाया जा सके। वहीं सिटी स्टेशन पर वाशेबुल एप्रेन के कार्य को जल्द शुरू करने व यार्ड व दोहरीकरण को पूरा करने का निर्देश दिया। जीएम ने गुरुवार को वाराणसी सिटी, सारनाथ, कादीपुर, रजवाड़ी, औड़िहार में हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। वह सुबह 9:30 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचे। वहां दोहरीकरण, स्टेशन यार्ड, पुराने ओवर ब्रिज की मरम्मत कार्य की प्रगति देखी। फरवरी तक बन जाएंगे सारनाथ के दो प्लेटफॉर्म: सारनाथ में दो प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। जिसे फरवरी तक पूरा करने का जीएम ने निर्देश दिया। वहीं दोहरीकरण, अíथंग व केबिल का काम, फुट ओवरब्रिज पर सूचना बोर्ड लगाने को कहा।...
more... माह के ने मीडिया को बताया कि रजवाड़ी में टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म, स्टेशन मास्टर कक्ष, रिले रूम, पावर रूम, स्टेशन सकरुलेटिंग एरिया का निर्माण कार्य इसी माह पूरा हो जाएगा। वहीं कादीपुर में यात्रियों के लिए रैम्प, नए पैनल व रिले रूम, नए भवन में शौचालय का निर्माण जल्द पूरा होगा। रेलवे क्रासिंग से स्टेशन तक संपर्क मार्ग जनवरी के अंत तक चालू होने की उम्मीद है। जीएम ने रजवाड़ी और औड़िहार के बीच सिधौना गेट के पास नये स्टेशन सिधौना रामपुर हाल्ट के स्थान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम एसके कश्यप, चीफ इंजीनियर एचके सिंह, चीफ सिग्नल इंजीनियर एसएन शाह, चीफ प्रशासनिक अधिकारी एसएल वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर वीके गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय) राकेश रंजन, वरिष्ठ सिग्नल इंजीनियर मुकुल अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एसएन साहू, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त उमेश सिंह आदि थे।
वाराणसी। औड़िहार स्टेशन पर अत्याधुनिक वेटिंग रूम मार्च तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसका निर्माण तेजी से चल रहा है। वहीं सिटी स्टेशन पर पुराने फुट ओवरब्रिज की मरम्मत होगी। लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी लगाई जाएगी। यह बात पूवरेत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने कैंट स्टेशन पर पत्रकारों से वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि औड़िहार से सिटी स्टेशन और सारनाथ तक के दोहरीकरण का कार्य मार्च तक पूरा करने की अधिकारियों को हिदायत दी गई है। रेल लाइन से जुड़े अन्य कार्य भी जल्द पूरे जाएंगे। इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। सबसे हाईटेक स्टेशन होगा औड़िहार: जीएम ने बताया कि बनारस मण्डल में औड़िहार को हाईटेक स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। अत्याधुनिक वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन लाइट, एलईडी बोर्ड, एस्कलेटर, लिफ्ट लगाने की योजना है। बताया कि जोन के स्टेशनों में 20 एस्केलेटर और 20 लिफ्ट लगने हैं। सभी स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाए जाएंगे। छपरा और मंडुवाडीह को और विकसित किया जाना है। कोहरे के कारण रद की गईं ट्रेनें:कोहरे के कारण ट्रेनें 20 से 30 घंटे की देरी से चलती थीं। इसे देखते हुए विभाग ने पहली जनवरी और फरवरी में कई ट्रेनें रद कर दीं।