झांसी। होली के त्योहार पर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। त्योहार से पहले रेलवे ताज और चंबल एक्सप्रेस को चला सकता है। इसके अलावा होली को लेकर अभी से ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बन गई है। कोरोना काल में लगातार रेलवे ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिवाली त्योहार पर रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेेनों को शुरू किया था। अब होली को लेकर रेलवे की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक होली से पहले लंबे समय से बंद चल रही झांसी-हजरत निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस और हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा सकता है।अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में रेलवे उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे ताज और चंबल एक्सप्रेस के संचालन...
more... को हरी झंडी दे सकता है। उधर, होली को लेकर यात्रियों ने रिजर्वेशन कराने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली जाने वाली गीता जयंती, तेलंगाना, शान ए भोपाल, उप्र संपर्क क्रांति, शताब्दी, सचखंड, केरला, मालवा, गोवा एक्सप्रेस में रिजर्वेशन होने लगे हैं। जबकि गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ जाने वाली कुशीनगर, ग्वालियर बरौनी, पुष्पक, साबरमती एक्सप्रेस में वेटिंग होने लगी है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि त्योहार को लेकर यात्रियों ने रिजर्वेशन कराने शुरू कर दिए हैं। नई ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद किया जाएगा।छह अप्रैल से चलेगी नांदेड-निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेनझांसी। रेलवे छह अप्रैल से नांदेड-निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट आरक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 02753 नांदेड़-निजामुद्दीन ट्रेन छह अप्रैल से हर मंगलवार को चलेगी। जबकि 02754 निजामुद्दीन-नांदेड सुपरफास्ट सात अप्रैल से बुधवार से चलाई जाएगी।