पूर्वोतर रेलवे ने लालकुआं से अहमदाबाद और बेंगलुरु समेत पीलीभीत से आगरा फोर्ट स्टेशन के लिए तीन नई स्पेशल ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी है। मथुरा और बरेली के सांसद की सिफारिश पर इज्जतनगर डिवीजन द्वारा पिछले दिनों गोरखपुर मंडल के मुख्य यात्री प्रबंधक (परिवहन) को जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसके तहत अगर मंजूरी मिली तो पहाड़ की वादियों से बेंगलुरु और अहमदाबाद तक सफर आसान हो जाएगा। तीनों नई ट्रेनों का संचालन एक अक्तूबर से प्रस्तावित है। इज्ज्तनगर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक परिचालन की ओर से प्रस्ताव बरेली के सांसद संतोष गंगवार और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी की सिफारिश पर भेजा गया है। इसके तहत लालकुआं से अहमदाबाद के लिए बाया मथुरा और अजमेर होकर सप्ताह में दो बार एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने को कहा गया है। इस ट्रेन के इज्जतनगर डिवीजन में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, उझानी, सोरों,...
more... कासगंज, हाथरस सिटी और मथुरा कैंट में स्टॉपेज होंगे। इसी तरह लालकुआं से बेंगलुरु के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। बाया रामपुर और मुरादाबाद के रास्ते लालकुआं-बेंगलुरु एक्सप्रेस के इज्जतनगर डिवीजन में लालकुआं-अहमदाबाद एक्सप्रेस की तरह स्टॉपेज होंगे।इसके अलावा पीलीभीत-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में पांच बार चलाने की मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने सिफारिश की है। इज्जतनगर डिवीजन में प्रस्तावित पीलीभीत-आगरा फोर्ट का पीलीभीत से चलकर भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, उझानी, सोरों, कासगंज, हाथरस सिटी और मथुरा कैंट स्टेशन पर स्टॉपेज तय किया गया है। तीनों ट्रेनों के संचालन के लिए पॉवर के साथ रैक की डिमांड भी भेजी गई है। तीनों ट्रेन चलाने के पीछे मंडल रेल प्रबंधक परिचालन का तक है कि लालकुआं से बेंगलुरु और अहमदाबाद को पहाड़ी क्षेत्र से तमाम लोग व्यवसायिक और निजी कंपनियों में कार्य करने को आते-जाते हैं। इससे पूर्वोत्तर रेलवे की आमदनी में इजाफा भी होगा। दरअसल, प्रस्ताव तो टनकपुर से अमृतसर के लिए बाया रामपुर और बरेली के रास्ते सप्ताह में दो बार ट्रेन चलाने का भी भेजा गया है लेकिन इसका बरेली और मथुरा से कोई ताल्लुक नहीं होगा।एक महीना और चलेगी पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेनउझानी (बदायूं)। मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए रेलवे की ओर से चलाई गई मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन का समय अब एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। 20 मार्च को शुरू एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन वैसे 15 जून को बंद होनी थी लेकिन मेले की वजह से रेलवे ने संचालन 15 जुलाई तक करके यात्रियों के लिए सुगम सफर की सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है।पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए हर साल होली के बाद मेला लगता है। उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों और राजस्थान से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे के इज्जतनगर मंडल की ओर से मेला स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को शुरू की गई थी। अप में मेला स्पेशल ट्रेन संख्या-05061 के चलने का समय रोज कासगंज जंक्शन से सुबह पांच बजे रहा। कासगंज से चलकर ट्रेन बदायूं, बरेली और पीलीभीत के रास्ते उत्तराखंड में टनकपुर 12.40 बजे पहुंचती रही है। वापसी में ट्रेन संख्या- 05062 टनकपुर से अपराह्न 2.45 बजे चलकर रात 9.04 बजे कासंगज जंक्शन पर पहुंचती है। रेलवे की जानकारी के मुताबिक- मेला स्पेशल ट्रेन 15 जून तक को तय थी लेकिन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब इसे 15 जुलाई तक कर दिया गया है।मेला स्पेशल ट्रेन कासगंज और टनकपुर के बीच छोटे स्टेशनों पर भी रुकती रही है। व्यवसायिक कामकाज के लिहाज से बरेली और कासगंज के बीच सैकड़ों लोगों ने बरेली और कासगंज के बीच सफर करते हैं। ऐसे यात्रियों की संख्या ज्यादा नहीं रही। घटपुरी स्टेशन अधीक्षक चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि मेला स्पेशल ट्रेन को संचालन 15 जुलाई तक किए जाने का आदेश जारी हो चुका है।