बरेली से इज्जतनगर होकर जाएगी काठगोदाम के लिए ट्रेन 16किराया व दूरी दोनों ही कम होगा, दो मंडलों में चल रही है वार्ता 1
अभी करें इंतजार
दिसंबर में चलेगी काठगोदाम के लिए ट्रेन 46
जागरण संवाददाता, लखनऊ : काठगोदाम जाने वाले यात्रियों को लखनऊ से टेन पकड़ने के लिए अभी दिसंबर यानी ठंडियों तक इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद यह सफर और कम...
more... समय में यात्री पूरा कर सकेंगे, साथ ही किराया भी कम हो जाएगा। रेल प्रशासन बरेली, इज्जतनगर होते हुए काठगोदाम के लिए ट्रेन चलाएगा। इससे रामपुर वाला रूट और कम हो जाएगा, यानी सत्तर से अस्सी किमी की दूरी कम होने से यात्रियों को और राहत मिलेगी। 1पूवरेत्तर रेलवे ने चंद महीने पहले ही लखनऊ जंक्शन से काठगोदाम के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। इससे उत्तराखंड जाने वाले लोगों के सामने एक बार फिर ट्रेनों का संकट छा गया है। महाप्रबंधक केके अटल ने बताया कि पूवरेत्तर रेलवे अभी काठगोदाम के लिए जो ट्रेन चला रहा है, वह लखनऊ जंक्शन से बरेली-रामपुर होते हुए काठगोदाम जाती है। इस रास्ते को कम करने के लिए उत्तर रेलवे से वार्ता चल रही है। जल्द ही ट्रेन बरेली से इज्जतनगर होते हुए काठगोदाम जाएगी। उधर मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि रेल बजट में घोषित हुई ट्रेनों के चलते ही मुंबई को जाने वाली ट्रेन में भीड़ कम हो जाएगी। 1काठगोदाम के लिए चले स्पेशल ट्रेन 1पर्वतीय महापरिषद के प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक केके अटल से शनिवार को फिर मुलाकात की और जल्द से जल्द काठगोदाम के लिए ट्रेन चलाने को कहा। महाप्रबंधक ने ठंडियों में ट्रेन चलाने की बात कही। इससे नाराज पर्वतीय महापरिषद के महासचिव गणोश जोशी ने कहा कि इस दौरान लोग कैसे काठगोदाम जाएंगे। उन्होंने कहा कि लाखों लोग लखनऊ में रहते हैं जो सालों से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने महाप्रबंधक से तब तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी काठगोदाम के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है। 1महाप्रबंधक केके अटल ने बताया कि गोमती नगर स्टेशन पर खड़ी डबल डेकर ट्रेन को जल्द ही चलाया जाएगा। इसके लिए रेल संरक्षा आयुक्त व उत्तर रेलवे से लगातार पूवरेत्तर रेलवे के अधिकारी संपर्क में है। इस ट्रेन के चलने से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। महाप्रबंधक ने अगस्त के अंत या फिर सितंबर में इस ट्रेन के चलने की बात कही है। 1आइएसएस से जल्द लैस होगा लखनऊ जंक्शन 1लखनऊ जंक्शन जल्द ही इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम (आइएसएस) से जल्द ही लैस होगा। महाप्रबंधक ने कहा कि इसका टेंडर हो चुका है। आगामी आठ माह में स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा फूलप्रूफ हो जाएगी।