हिन्दुस्तान टीम, झांसी
Updated: Sun, 06 Oct 2019 09:22 PM IST
झांसी-मानिकपुर रेल खण्ड पर विद्युतीकरण पूरा हो गया है। 7 अक्तूबर से रेल लाइन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा। इससे ट्रेनों की गति में सुधार होगा वहीं डीजल की खपत कम होने से रेलवे को सालाना करोड़ों रुपयों की बचत होगी। ट्रॉयल के तौर पर रेलवे पहले दिन निजामुद्दीन- मानिकपुर यूपी सम्पर्कक्रांति को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना करेगा। 8 अक्तूबर को ग्वालियर-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस भेजी जाएगी।
झांसी-मानिकपुर...
more... के बीच करीब 213 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का विद्युतीकरण तीन चरण में पूरा किया गया। इसके लिए रेलवे ने दूसरे चरण में झांसी से बांदा रेल लाइन का दोहरीकरण पूरा कराया था। काम पूरा होने के बाद इस रूट पर झांसी-बांदा पैसेंजर ट्रेन का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जा रहा है। इसके बाद रेलवे ने तीसरे चरण में मानिकपुर से दौसा स्टेशन तक विद्युतीकरण पूरा कराया, जिसका पिछले दिनों 27 सितम्बर मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त शैलेन्द्र पाठक ने आकर निरीक्षण किया। विद्युतीकरण का बारीकी से निरीक्षण के बाद माना जा रहा था कि ट्रैक पर जल्द इलेक्ट्रिक इंजन वाली गाड़ियां दौड़नी शुरू हो जाएंगी।
इधर सीआरएस ने पूरी जांच पड़ताल के बाद झांसी-मानिकपुर रेल लाइन विद्युतीकरण पर हरी झण्डी दे दी। इसके बाद मण्डल रेल प्रशासन इस रूट पर पहली ट्रेन 7 अक्तूबर को निजामुद्दीन से चलकर मानिकपुर जाने वाली यूपी सम्पर्कक्रांति को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ रवाना करेगा। 8 अक्तूबर को मानिकपुर से निजामुद्दीन के लिो यूपी सम्पर्क क्रांति रवाना होगी। इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन चलने वाली हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस हावड़ा से 8 अक्तूबर और ग्वालियर- हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस ग्वालियर से 10 अक्तूबर, साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12177 हावड़ा- मथुरा 11 अक्तूबर और मथुरा- हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस 14 अक्तूबर से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी।
पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झासी-मानिकपुर रेल खंड पर अभी तक झांसी-बांदा पैसेंजर गाड़ी इलेक्ट्रिक इंजन से चल रही थी। उन्होंने बताया कि डीजल से जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है वहीं इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनों से डीजल में खर्च होने वाला करोड़ों रुपया बचेगा। ट्रेनों की स्पीड में सुधार आएगा।