धनबाद, जेएनएन। रेल यात्रियों से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर है। पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन की तिथियों में फिर से फेरबदल किया है। अब 28 अगस्त का लॉकडाउन वापस ले लिया गया है। इसके मद्देनजर रेलवे ने भी पश्चिम बंगाल से खुलने और वहां की स्टेशनों पर ठहराव वाली ट्रेनों से जुड़ी संशोधित सूचना जारी कर दी है।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनें अब 20, 21 और 27 को ही रद और प्रभावित रहेंगी। 28 अगस्त को रद की गई ट्रेनें पुनर्बहाल हो जाएंगी। यानी धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें 28 अगस्त को अपने समय पर चलेंगी। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल सरकार लॉकडाउन...
more... की तिथियों में बदलाव कर चुकी है। उस दौरान भी रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन से संबंधित फेरबदल किए गए थे।
रद ट्रेनें
02214 पटना-शालीमार स्पेशल : 20 अगस्त को रद
02213 शालीमार-पटना स्पेशल : 21 अगस्त को रद
पुरुलिया व हिजली में नहीं रुकेगी :
02801 व 02802 भुवनेश्वर-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दोनों ओर से 19, 20 व 21 को हिजली व पुरुलिया में नहीं रुकेगी।
02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल 20, 21 व 27 को हिजली में नहीं रुकेगी।
02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल 19, 20 व 26 को हिजली में नहीं रुकेगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Active:6,61,653
Death:48,040