जल्द शुरू होगा सभी ट्रेनों का परिचालन, बलिया से मुम्बई के लिए भी चलेगी ट्रेन- सांसद
बैरिया डेस्क : कोरोना से बिगड़े ट्रेनों के समय सारिणी व परिचालन पटरी पर आने की सम्भावना प्रबल हो गयी है। बलिया से मुम्बई के लिए ट्रेन चलेगी, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी, उक्त जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि इसके लिए रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। कागजी काम भी १५ दिनों के अंदर पूरा हो जाएगा।
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया...
more... कि बलिया से नई दिल्ली के लिए चलने वाली हमसफऱ एक्सप्रेस भी दैनिक होगी। वहीं कोविड 19 के चलते छपरा, बलिया, वाराणसी खण्ड पर निरस्त की गई सभी ट्रेनों का परिचालन 20 जनवरी के बाद शुरू होगा। इसके लिए मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल व भारतीय रेल के सीईओ विनोद कुमार यादव से आग्रह किया था।
दोनों लोगों ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है। सांसद ने बताया कि आरा से सुरेमनपुर होते हुए बलिया तक नई रेल लाइन के मंजूरी देने का मामला रेलवे ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है।
नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल, मई के महीने में इसके लिए सर्वे का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। सांसद ने बताया कि कोरोना का प्रकोप कम होते हुए युसुफपुर, मोहम्दाबाद, चितबड़ागांव, फेफना, सागरपाली, बलिया, बांसडीह, सहतवार, रेवती, सुरेमनपुर, बकुल्हा रेलवे स्टेशनों पर पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाओं को मुक्कमल कर लिया जाएगा।