रेलवे कर्मचारियों को आवास मामले को लेकर परेशान किया जा रहा है। रेल प्रशासन इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरते। ऐसे कर्मचारी जो नए स्टेशन पर काम करने चले गए हैं उन्हें उनके पुराने स्टेशन पर आवास रखने की अनुमति दी जाए।
धनबाद, जेएनएन : रेलवे कर्मचारियों को आवास मामले को लेकर परेशान किया जा रहा है। जांच के नाम पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो रही है। रेल प्रशासन इस मामले में पूरी पारदर्शिता बरते। ऐसे कर्मचारी जो नए स्टेशन पर काम करने चले गए हैं उन्हें उनके पुराने स्टेशन पर आवास रखने की अनुमति दी जाए। यह कहना था इस सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों का।
मौका...
more... था पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के साथ आयोजित ऑनलाइन स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक का। इस बैठक में रेल आवास का मुद्दा छाया रहा। रेल आवास को किराए पर देने के मामले में धनबाद रेल मंडल में 21 दिसंबर को 98 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। बाद में यूनियन के हस्तक्षेप से दोबारा किराए पर दिया गया आवासों का सर्वे कराने पर सहमति बनी। निलंबित कर्मचारियों को राहत देने का सिलसिला भी शुरू हुआ।
यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि यूनियन अध्यक्ष डीके पांडेय की ओर से मुख्यालय को महत्वपूर्ण मांगों से अवगत कराया गया है। कहा है कि पिछली बैठक में बैटरी आपूर्ति के बदले नगद राशि का भुगतान करने पर सहमति बनी थी जो अभी तक लंबित है। इसे पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रात्रि में कार्य कराया जा रहा है लेकिन इसके एवज में न तो रात्रि भत्ते का भुगतान किया जा रहा है और न ही अतिरिक्त विश्राम दिया जा रहा है। पर्यवेक्षकों को विश्राम नहीं दिए जाने पर आपत्ति जताई । इसके अतिरिक्त यूनियन प्रतिनिधियों ने रेलकर्मियों से जुड़े विभाग मांगों और प्रस्तावों को जोनल प्रशासन के समक्ष रखा। इन सभी विषयों पर महाप्रबंधक ने आवश्यक त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री जियाउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा, कोषाध्यक्ष सह आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक के समक्ष उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दे
-नये सेक्शन में पदस्थापित कर्मचारियों को अपने पूर्व के स्टेशन पर रेल आवास रखने की अनुमति दी जाए।
- पेट्रोलिंग करनेवाले ट्रैकमैन को रनिंग ट्रेनों से सुरक्षा के लिए "रक्षक" संयंत्र को उपलब्ध कराया जाए।
- कार्य, रेलपथ, ब्रीज, शेड व स्टोर सहित सभी विभागों के निम्न ग्रेड पे के खलासी, हेल्पर तथा अन्य कटेगरीकल स्टाफ के पदोन्नति के लिए कार्य योजना बनाया जाए।
-धनबाद मंडल के रेलकर्मियों के बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित और भी अन्य सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल से अनुबंध किए जाएं।
- दो टाईप वन आवासों को मोडिफाइड कर टाईप टू आवास बनाया जाए।
- बरकाकाना रेलवे प्रक्षेत्र में सरकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए स्थान दिया जाए. तथा 33 केवी विद्युत स्टेशन को जल्द चालू किया जाए।
- सेवानिवृत्त के अलावे रेलसेवा से मुक्त हुए रेलकर्मियों को सेवा लाभ की लंबित राशि के भुगतान किया जाए।
- रात्रि भत्ते एवं टी ए में कटौती रोका जाए।
- बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।
- शक्तिनगर, सिंगरौली और ओबरा में रेल आवास की कमी दूर करने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन से बातचीत की जाए।
- जीडीसीई की परीक्षाएं समयबद्ध आयोजित की जाए तथा उच्चतम ग्रेड पे की रिक्तियों पर नीचे के कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नत किया जाए।
- कार्य, रेलपथ, ब्रिज, शेड व स्टोर सहित सभी विभागों के निम्न ग्रेड पे खलासी, हेल्पर को पदोन्नति के लिए व्यवस्था किए जाएं।
- तिलैया तथा हजारीबाग रनिंग रूम में कमियों को दूर किए जाएं।
- बैटरी आपूर्ति के बदले नगद राशि का भुगतान की व्यवस्था की जाए।