बरगढ़ जिले की जनता की सुविधा के लिए सुबह के समय राजधानी भुवनेश्वर व नई दिल्ली के लिए सीधे रेल सेवा मुहैया कराने को लेकर संबलपुर रेलवे मंडल प्रबंधक प्रदीप कुमार के साथ बरगढ़ जिला रेलवे उपभोक्ता संघ के कार्यकर्ताओ ने बुधवार को मुलाकात कर चर्चा की। एक नई ट्रेन बलांगीर से भुवनेश्वर वाया कटक अथवा संबलपुर पुरी इंटरसिटी को बरगढ़ , बलांगीर तक संप्रसारित करने की मांग संघ द्वारा की गई।
इसके अलावा रायगढ़ा, कोरापुट, जगदलपुर से नई दिल्ली वाया टिटिलागढ़ और संबलपुर होते हुए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली विशाखापटनम अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस को सप्ताह के बाकी के चार दिन रायगढ़ा, टिटिलागढ़ व संबलपुर चलाकर दूसरी मांग पूरी किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इससे वर्तमान रेलमार्ग की दूरी...
more... से 227 किमी की दूरी कम होने की बात कही गई।
संघ के इन दो मांगों को मंडल प्रबंधक ने उचित बताते हुए रेलवे पटरी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद इसे संभव होने की बात कही। संघ के साथ करार किए गए संबलपुर-तालचेर पथ के दोहरीकरण कार्य के पूरा न होने तक नई दिल्ली के लिए तीन व भुवनेश्वर के लिए कई ट्रेन चलाई जा रही है।
संबलपुर- तालचेर रेलपथ 1999 में शुरू हुआ था, जबकि संबलपुर-टिटिलागढ़ लाईन 1963 से शुरू हो चुकी है। लोगों की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए आगामी 31 मई तक रेलवे की ओर से कुछ सकारात्मक हस्तक्षेप नहीं करने पर जून में आंदोलन करने की चेतावनी संघ ने दी है।
इस पत्र की एक कापी रेलवे मंत्री, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष, ईष्ट कोस्ट रेलवे महाप्रबंधक, बरगढ़ सांसद, बरगढ़ विधायक, जिलाधीश व एसपी को देने की जानकारी संघ की ओर से दी गई। इस चर्चा के दौरान संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवता, उपाध्यक्ष कृष्णचन्द्र पण्डा, प्रीतम सिंह, सचिव कमल जोशी, सह सचिव किशोर कुमार रथ व कोषाध्यक्ष अभिजित प्रतिहार उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.