15 मार्च से मालाणी एक्सप्रेस को बंद कर मंडोर शुरू किए जाने के उत्तर-पश्चिम रेलवे के आदेश के बाद बाड़मेर-जैसलमेर सांसद व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर दौरे के दौरान बाड़मेर की जनता को आश्वास्त किया कि वे किसी भी सूरत में मालाणी को बंद नहीं होने देंगे। इसके लिए रेलवे के डीआरएम, जीएम से उन्होंने बात की है। इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो रेल मंत्री से भी मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि बाड़मेर से दिल्ली तक मालाणी भी चलेगी और मंडोर भी बाड़मेर आएगी। कांग्रेस को इसकी चिंता नहीं है, अगर इतना ही दर्द है तो मेरी तरह सड़कों पर संघर्ष लड़े, अनशन पर बैठे, भूखे रहे, तभी तो माने कि वे किसी मुद्दे की राजनीति...
more... कर रहे हैं। कांग्रेस के कुछ लोग सिर्फ अखबार में फोटो के लिए सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से 14 मार्च तक मालाणी एक्सप्रेस को चलाने और 15 मार्च, 2020 से मंडोर को बाड़मेर से शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद लगातार आमजन में इसे लेकर रोष है। जनता की मांग है कि मालाणी एक्सप्रेस को बंद नहीं किया जाए। मंडोर का स्वागत है, लेकिन मालाणी को बंद किया गया तो इसके लिए जनता सड़कों पर उतरेगी।
दैनिक भास्कर की ओर से जन हित के इस मुद्दे को उठाया गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल, जयपुर-जोधपुर डीआरएम, सांसद कैलाश चौधरी को आमजन ने ट्विट कर मालाणी को यथावत रखने की मांग की। अब इस मुहिम के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी बाड़मेर की जनता को आश्वस्त किया है कि मालाणी एक्सप्रेस को रोका नहीं जाएगा, पूर्व की तरह यथावत रहेगी। उन्होंने इसके लिए रेलवे के डीआरएम, जीएम से भी बात कर ली है। इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो रेल मंत्री से भी मिलेंगे, लेकिन मालानी को बंद नहीं होने देंगे।
भास्कर ने चलाया अभियान; बाड़मेर की लाइफ लाइन है मालानी एक्सप्रेस
दरअसल बाड़मेर की 26 लाख आबादी है, मालाणी एक्सप्रेस बाड़मेर की लाइफ लाइन है। शाम को 5.45 बजे बाड़मेर से रवाना होती है। बालोतरा, जोधपुर, जयपुर और दिल्ली तक लोग वर्षों से इसमें सफर कर रहे हैं। 15-16 साल से लगातार चल रही इस एक्सप्रेस से हजारों लोगों की रूटीन दिनचर्या भी जुड़ी हुई है। कंपनियां, बैंक, निजी सेक्टर और सरकारी विभागों के हजारों लोग का ड्यूटी पर भी इस ट्रेन से अाना-जाना रहता है। सुबह 10 बजे से पहले बाड़मेर पहुंचा देती है और शाम को 5.45 बजे बाड़मेर से रवाना होती है। ऐसे में इस ट्रेन के बंद होने से आमजन को भारी परेशानी होगी। रोज आने-जाने वालों को रात 9 बजे जोधपुर पहुंचा देती है, जबकि मंडोर दोपहर में 3.40 बजे रवाना होगी, इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 7 घंटे तक जोधपुर के लिए भी कोई ट्रेन नहीं होगी।
दैनिक भास्कर के 28 नवंबर के अंक में प्रकाशित
दैनिक भास्कर के 29 नवंबर के अंक में प्रकाशित
पीएम की कथनी और करनी में फर्क: हरीश
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर दौरे के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में फर्क है। जसवंत सिंह ने बाड़मेर से मालाणी ट्रेन को शुरू किया था। अब राजनीतिक रूप से उनका परिवार भाजपा के साथ नहीं रहा तो मालाणी को रोकने का काम किया जा रहा है। बाड़मेर की जनता इसके लिए आंदोलन की राह पर है, मालाणी को यथावत रखने की मांग की जा रही है।