सफर में राहत-31 जनवरी के बाद नए गेट से विभूति खंड के रास्ते स्टेशन पहुंच सकेंगे-चारबाग व जंक्शन का सहायक होगा गोमतीनगर स्टेशनलखनऊ। अवनीश जायसवालइंदिरानगर सहित ट्रांसगोमती के लोगों के लिए अच्छी खबर है। वर्ड क्लास बन रहे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का दूसरा एंट्री गेट खुलने जा रहा है। जहां ट्रेन पकड़ने वाले यात्री विभूति खंड के रास्ते गोमतीनगर स्टेशन पहुंच सकेंगे। 31 जनवरी के बाद गेट खोला जाएगा। अभी तक यात्री गोमतीनगर के मिठाई चौराहा होकर स्टेशन पहुंचते हैं।गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने एक निजी कंपनी के साथ काम शुरू भी कर दिया है। लॉकडाउन के बाद से इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। नौ रेलवे लाइन और सात यात्री प्लेटफार्म का स्वरूप तैयार हो गया है। मुख्य रोड को स्टेशन से जोड़ने का काम भी शुरू भी कर दिया है। जहां यात्री वाहनों से पहुंचकर स्टेशन के...
more... किसी भी प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे।31 जनवरी तक मुख्य मार्ग से जुड़ेगा दूसरा गेटरेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को जीएम ने तय समय पर सड़क बनाकर उसे कनेक्ट करने के आदेश दिए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि यात्री 31 जनवरी के बाद दूसरे छोर से भी ट्रेन पकड़ सकेंगे। इससे उनका चार से पांच किलोमीटर का फासला कम होगा और समय भी बचेगा।फैक्ट फाइल-रोजाना 40 हजार यात्रियों की क्षमता के लिए होगा तैयार-नौ रेलवे लाइनों के साथ बनेंगे सात यात्री प्लेटफार्म-मल्हौर से डालीगंज सेक्शन शुरू होने पर दो लाइनें और बिछेंगी-पूरा प्रोजेक्ट अगले साल दिसंबर तक पूरा करने का है लक्ष्य-पहले चरण में 360 करोड़ रुपए से तैयार होगा स्टेशनरोजाना 190 ट्रेनों का हो सकेगा संचालनगोमतीनगर स्टेशन को अभी रोजाना 125 से 150 ट्रेनों की क्षमता के हिसाब से बनाया जा रहा है, जबकि एक और प्लेटफार्म बढ़ने से 190 ट्रेनों के संचालन की क्षमता हो जाएगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि चारबाग स्टेशन पर अभी करीब 290 और लखनऊ जंक्शन की 40 ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए गोमतीनगर स्टेशन की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।ये सुविधाएं होंगी-कोलकाता एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रथम तल पर पहुंचने की सुविधा-चार मंजिला शॉपिंग मॉल के अलावा एम्फी थियेटर होगा-मेडिकल रूम भी होगा, जहां बीमार यात्रियों को रखा जाएगारेलवे चेयरमैन प्रोजेक्ट की वर्चुअल समीक्षा करेंगेरेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा 12 जनवरी को रेलवे की योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा करेंगे। जिसमें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन, आलमनगर रेलवे स्टेशन सहित तमाम निर्माण कार्य हाल जानेंगे। लंबित परियोजनाओं को करीब 3500 रुपए की लागत से पूरा किया जाना है। चारबाग रेलवे स्टेशन को पीपीपी माडल पर, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय, आलमनगर-उतरेटिया बाईपास पर डबलिंग, आलमनगर स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने और मानकनगर स्टेशन पर लूप लाइन की संख्या में बढ़ोतरी संबंधी काम होना है।