रेलवे में कोविड वैक्सीनेशन तेज हो गया है। आरपीएफ के जवानों को वैक्सीन लगाने के साथ रेलवे स्टाफ का वैक्सीनेशन पूरा हो रहा है। अब टिकट चैकिंग स्टाफ को वैक्सीन लगाने की बारी है। रेलवे अस्पताल प्रबंधन ने टिकट चैकिंग स्टाफ का ब्यौरा हासिल करने के बाद इसी सप्ताह वैक्सीनेशन शुरू करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उन्हें कोविड वैक्सीन लगवाने के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद से देश भर में चल रहे वैक्सीनेशन के साथ जबलपुर रेल मंडल में भी आरपीएफ के जवानों के साथ रेलवे के मेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। अगले चरण में टिकट चैकिंग...
more... स्टाफ की बारी है।
सीजीएचएस के जरिए हो वैक्सीनेशन
केंद्रीय कर्मचारियों ने सरकार ने माँग की है कि सीजीएचएस कार्ड होल्डर्स का डिस्पेंसरियों के जरिए वैक्सीनेशन कराया जाना चाहिए। भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस तिवारी का कहना है कि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर राहत की माँग की गई है। उनका कहना है कि देश में 400 से ज्यादा डिस्पेंसरियाँ हैं और इनमें तकरीबन 34 लाख हितग्राही।
सीजीएचएस के जरिए वैक्सीनेशन होता है तो केंद्रीय कर्मियों को राहत मिलेगी साथ ही प्रदेश के अस्पतालों पर भी बोझ नहीं बढ़ेगा। संगठन के डीके सिंह, हरजीवन विश्वकर्मा, हरि सिंह, रमाकांत कटियार, एचएल जांगेडे, विनायक राव सोरते ने शीघ्र राहत दिलाने की माँग की है।