ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर बिहार के बड़हिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों का धरना अब समाप्त हो गया है। रेल प्रशासन ने लिखित रूप से 60 दिन में यहां सभी ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन दिया है। आंदोलनरत ग्रामीण रिव्यू शब्द से नाराज हैं। लखीसराय जिला प्रशासन, ECR के ADRM और रेलवे संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। जनसेवा और पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दे दिया गया है। अब जिला प्रशासन ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहा है।
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के किऊल-मोकामा रेल खंड...
more... के बीच 4 लाख की आबादी वाला बड़हिया स्टेशन अचानक चर्चा में आ गया। यहां के ग्रामीणों ने ट्रेनों की ठहराव की मांग पर रविवार से ही ट्रैक जाम कर दिया था, जो सोमवार को भी जारी रहा। ऐसे में रेलवे को दर्जनों ट्रेनों काे रद्द करना पड़ा।
रविवार को बड़हिया रेल संघर्ष समिति ने सुबह 7 बजे से बड़हिया स्टेशन परिसर पर धरना शुरू कर दिया था। धरने को सफल बनाने के लिए बड़हिया बाजार के दुकानदारों और बड़हिया प्रखंड के सभी पंचायतों के बुजुर्ग, युवा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने 10 बजे बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा लगाकर हटिया-पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद आप एवं डाउन लाइन में ट्रेन परिचालन बाधित हो गया।
इधर, बड़हिया स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सुबह से ही दर्जनों महिला और पुरुष पुलिस जवान के साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। रविवार को आंदोलनकारियों के आह्वान पर बड़हिया बाजार की दुकानें भी बंद रही। ट्रेनों को रोके जाने से इसमें सवार यात्रियों को रेल संघर्ष समिति के द्वारा पानी और सत्तू भी पिलाया गया।
गया के रास्ते रवाना हुई कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
बड़हिया में जाम के कारण किऊल से ट्रेनों को रुट बदल कर गया- डीडीयू के रास्ते चलाई जा रही है। ट्रेन यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे रहे।
15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल गया के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना की गई।
12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक गया के रास्ते रवाना हुई।
13423 अजमेर- भागलपुर मोकामा- बरौनी- मुंगेर के होकर भागलपुर गई।
03273 झाझा- पटना मेमू सुबह 9.53 मिनट से मनकठा स्टेशन पर रुकी थी।
12317 कोलकाता- अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस मनकट्ठा स्टेशन पर रुकी रही।
12367 भागलपुर- आनंद विहार विक्रमशिला नवादा - गया के रास्ते चलाई गई।
22197 कोलकाता- वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस किऊल से खुलने के बाद लखीसराय स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुकी रही। फिर 7 किलो मीटर आगे मनकठा में जाकर रुक गई।
13030 मोकामा- हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा से नहीं चली। 18183 टाटा- दानापुर एक्सप्रेस को शेखपुरा - बख्तितरपुर के रास्ते चलाई गई।
12305 हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस किऊल पटना के बजाय धनबाद- गया के रास्ते चलाई गई।
13419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस मुंगेर- बरौनी के रास्ते गंतव्य को गई।
‘आश्वासन से अब काम नहीं चलेगा’ट्रेन परिचालन बाधित होने के सूचना पर एसडीएम संजय कुमार और एएसपी सैयद इमरान मसूद पहुंच कर अनशनकारियों से मिले और कहा कि पाटलिपुत्रा ट्रेन का ठहराव दे दिया गया है। ट्रेनों को जाने दें। इसके बाद अनशनकारियों ने एक भी बात नहीं मानी और कहा कि जब तक सभी ट्रेनों का ठहराव का लेटर जारी नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। कुछ देर के बाद डीएम संजय कुमार और एसपी पंकज कुमार एवं एडीआरएम बिभी गुप्ता पहुंचे और आंदोलनकारी से मिलकर बात करनी चाही लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। आंदोलनकारियों ने कहा कि आश्वासन पर काम नहीं चलेगा। जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
फरक्का एक्स. समेत इन ट्रेनों के ठहराव की मांगबड़हिया में पूर्व से रुकने वाली टाटा छपरा कटिहार लिंक स्पेशल, सियालदह बलिया स्पेशल, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एवं स्पेशल, भागलपुर लोकमान्य तिलक एवं स्पेशल,भागालपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 03413 व 03414 मालदा नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 03483 व 03484 मालदा नई दिल्ली फरक्का एवं स्पेशल 081121 व 08622 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस का ठहराव की मांग की गई थी।
बड़हिया में चल रहा आंदोलन खत्म हो गया है। इस कारण जिन ट्रेनों के रूट बदले गए थे। वो अब वो ट्रेनें फिर से अपनी रूट से चलाई जा रही हैं। साथ ही कैंसिल की गई कई ट्रेनों को भी फिर से रि स्टोर कर दिया गया है।
इनका परिचालन हो गया शुरू
13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल
13484 फरक्का एक्सप्रेस
12332 हिमगिरी एक्सप्रेस
12334 विभूति एक्सप्रेस
13288 राजेंद्र नगर - दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस
15028 मौर्य एक्सप्रेस
15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस
28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस
13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल
12333 विभूति एक्सप्रेस
12351 हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
18449 पुरी-पटना एक्सप्रेस
22460 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस
12316 आनन्या एक्सप्रेस
22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
12386 विक्रमशिला एक्सप्रे