इटारसी। गुरुवार शाम रत्नागिरी एक्सप्रेस में चढ़ते समय एक बुजुर्ग यात्री अचानक फिसल गया, इस वजह से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच यात्री फस गया था, संयोग से यहां खड़े आरपीएफ जवान अमित बामने ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग को हादसे का शिकार होने से बचा लिया। शाम 6ः30 बजे प्लेटफार्म 6-7 से जब ट्रेन चल रही थी, तभी एक बुजुर्ग यात्री का पैर पायदान पर फिसल गया, बुजुर्ग के साथ कोई अनहोनी होती, इससे पहले ही यहां तैनात अमित बामने आरपीएफ जवान ने बुजुर्ग को खींचकर बचा लिया। बुजुर्ग को नीचे गिरते हुए देखकर ट्रेन के गार्ड ने भी आपातकालीन ब्रेक लगा लिए, जिससे बुजुर्ग यात्री की जान बच गई, बाद में यात्री को कोच में बैठाकर ट्रेन रवाना की गई।