कोरोना की तीसरी लहर के बीच रविवार को वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया। इस दौरान प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर आने-जाने यात्रियों के लिए छूट दी है।
वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 11बजे से शुरू हो गया। रविवार को दिन भर शहर में जरूरत की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
यात्रियों को टिकट दिखाना होगा
थाना प्रभारी सुगन सिंह राठौड़ ने बताया कि...
more... वीकेंड कर्फ्यू में रेलवे स्टेशन पर आने जाने के लिए छूट दी गई है। लेकिन इसके लिए यात्रियों को टिकट दिखाने होंगे । इसके बाद ही उन्हें आने-जाने दिया जाएगा। इसी प्रकार रोडवेज बस से यात्रा करने वालों को भी टिकट दिखाने होंगे। उन्होंने बताया कि शहर में रात से ही पुलिस टीमें तैनात कर दी गई है ।
अनावश्यक घूमने वाले घर ही रहे
थाना प्रभारी ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोई भी अनावश्यक रूप से घूमता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कोरोना को लेकर बने नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार निर्धारित प्रतिष्ठान के अलावा अन्य किसी व्यापारी ने दुकान खोली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।