सुल्तानपुर। जल्द ही जिलेवासियों के लिए संगम नगरी का सफर सुगम हो जाएगा। सुल्तानपुर-प्रयागराज सिंगल लाइन सेक्शन पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है कि इस रेलखंड पर शुक्रवार से नियमित रूप से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। पिछले दिनों इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर पावर सप्लाई की मॉनिटरिंग व कंट्रोलिंग की जांच की जा चुकी है। अब सिर्फ सीआरएस (मुख्य संरक्षा आयुक्त) से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। सुल्तानपुर से प्रयागराज के बीच रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रतापगढ़ से फाफामऊ रेलखंड का विद्युतीकरण पहले ही हो गया था। पिछले दिनों प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर के बीच करीब 40 किमी रेल लाइन पर ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन) का कार्य पूरा कर लिया गया।प्रयागराज से सुल्तानपुर के बीच विद्युतीकरण की जिम्मेदारी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड को दी गई थी। कंपनी ने दिसंबर में ही प्रतापगढ़ व फाफामऊ के बीच विद्युतीकरण...
more... का कार्य पूरा करने के साथ ही इलेक्ट्रिक इंजन का संचालन कर उसका सफल परीक्षण भी किया था।प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर के बीच कराए गए विद्युतीकरण के कार्य का 20 जनवरी को इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर परीक्षण किया गया। यह परीक्षण भी सफल रहा। इस रूट पर पावर सप्लाई की मॉनिटरिंग व कंट्रोल के लिए पयागीपुर रेलवे क्रॉसिंग-35 बी के पास बने ट्रैक्शन सब स्टेशन (स्विचिंग पोस्ट) का भी परीक्षण उसी दिन किया गया।
ट्रैक्शन सब स्टेशन से सुल्तानपुर व पीपरपुर रेलवे स्टेशन के बीच बिजली स्विचिंग व वोल्टेज कंट्रोल का परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। अब इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के लिए सीआरएस (मुख्य संरक्षा आयुक्त) से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
सीआरएस के ट्रायल व प्रमाण पत्र देने के बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन होगा। सुल्तानपुर-वाराणसी और लखनऊ रूट पर पहले से ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें चल रही हैं। जिले से बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज का सफर करते हैं। डीजल इंजन से संचालित ट्रेनों से सफर में अधिक समय लगता है। इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू होने से लोगों का सफर आसान होगा।
नार्दर्न रेलवे के सहायक मंडल विद्युत अभियंता अशोक पासवान ने बताया किप्रयागराज-सुल्तानपुर सिंगल लाइन रेल सेक्शन पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के लिए सीआरएस शैलेश कुमार पाठक का निरीक्षण गुरुवार की दोपहर प्रस्तावित है। सीआरएस फाफामऊ से सुल्तानपुर तक वाया प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन से इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन का अंतिम निरीक्षण करेंगे। ट्रायल सफल होने पर सीआरएस की ओर से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाई जाएंगी।
स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि सुल्तानपुर से प्रयागराज के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के लिए पीपरपुर से सुल्तानपुर के बीच गुरुवार को सीआरएस के निरीक्षण का शेड्यूल मिल गया है। उनका निरीक्षण होने के बाद इस रूट पर नियमित रूप से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।