भागलपुर से जयनगर के लिए ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है। सोमवार को भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस को सांसद विधायक मेयर और डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। नई ट्रेन चलने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। अंग प्रदेश (भागलपुर) से मिथिलांचल (जयनगर) के लिए ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई है। सोमवार को भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस को सांसद अजय मंडल, कहलगांव विधायक पवन कुमार, मेयर सीमा साहा और डीआरएम यतेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। नई ट्रेन चलने से शहरवासियों में गजब का उत्साह दिखा। पहले दिन भागलपुर से 166 यात्री सफर किए। डीआरएम ने कहा कि मिथिलांचल के लिए भागलपुर से कोई ट्रेन नहीं थी। पहली बार भागलपुर से जयनगर...
more... के बीच नई ट्रेन की शुरुआत की गई है। अब इस ट्रेन के चलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर, बांका और झारखंड के यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी। डीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं पर मालदा मंडल का पूरा फोकस है। जल्द ही भागलपुर से आउट देना का परिचालन सामान्य होगा। इस दौरान सीनियर डीसीएम पवन कुमार, सीनियर डीओएम एके मौर्या, सीनियर डीएमई सतेंद्र तिवारी, एसीएम बीके मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक समर सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर एके अख्तर, चीफ यार्ड मास्टर प्रमोद कुमार, स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीबी तिवारी, सीआइटी आरएन पासवान, बीके महाराज, डीआरयूसीसी के सदस्य अभिषेक जैन, पूर्व सदस्य कुंज बिहारी झुनझुनवाला भी थे।
नई ट्रेन से व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
नई ट्रेन चलने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। मिथिलांचल का मखाना का कारोबार बढ़ेगा। भागलपुर के व्यवसायियों में इसको लेकर काफी उत्साह है। चेंबर आप कॉमर्स ने इसके लिए रेलवे के अधिकारियों को बधाई भी दी है। मंडल सुरक्षा आयुक्त राहुल राज, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह और पूरी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे।
नेपाल जाना भी हुआ आसान
भागलपुर जयनगर के बीच नई ट्रेन चलने से अंग प्रदेश के लोगों को पड़ोसी देश नेपाल जाना भी आसान हो गया है। यहां के लोग अब जयनगर स्टेशन नेपाल आ जा सकते हैं। नई ट्रेन भागलपुर जंक्शन से सुबह 7.50 बजे चलेगी और शाम 4 बजकर पांच मिनट पर जयनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन जयनगर से रात 8.30 बजे चलेगी और सुबह 5.30 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी।