रूपईडीहा(बहराइच)। भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र रूपईडीहा के रेलवे स्टेशन नेपालगंज रोड से बहराइच तक के लिए ट्रेन काफी दिनों से नहीं चल रही है । रेल प्रखंड अभी तक मीटरगेज है जबकि रुपईडीहा क्षेत्र के अलावा नेपालगंज के हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। नेपाल से होने वाले व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह प्रखंड काफी महत्वपूर्ण है।पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के चीफ इंजीनियर ने बहराइच-नेपालगंज रोड रेल प्रखंड का निरीक्षण भी किया लेकिन मीटरगेज से ब्रॉडगेज का कार्य अधर में लटका हुआ है । ट्रेन के संचालन नहीं होने से लोगों में नाराजगी है ।
रूपईडीहा के लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए नेपालगंज रोड -बहराइच के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन इसलिए नहीं चलाया जा रहा है कि मीटरगेज से...
more... ब्रॉडगेज की लाइन होनी थी लेकिन अधर में पड़े काम की वजह से ट्रेनों का संचालन अभी तक नहीं हो सका है जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी व्याप्त है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई के अध्यक्ष विजय मित्तल, महामंत्री संजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संरक्षक डॉक्टर उमाशंकर वैश्य आदि लोगों ने मांग की है मीटरगेज से ब्रॉडगेज का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर दिया जाए जिससे ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके ।