22 जनवरी से होगा समय में बदलाव
Ranchi : कालका मेल एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है.यह बदलाव उत्तर रेलवे की ओर से किया गया है. रेलवे ने हावड़ा कालका मेल के समय को 22 जनवरी से बदलने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के समय में बदलाव होने से धनबाद से प्रयागराज और कानपूर जाने वाले यात्रियों के समय में भी बदलाव होगा. प्रयागराज जानेवाले यात्रियों को अब हावड़ा कालका मेल 20 मिनट पहले ही पहुंचा देगी. वहीं कानपुर सेंट्रल भी 10 मिनट पहले पहुंचेगी
...
more...
किन स्टेशनों के लिए बदलेगा समय
हावड़ा से धनबाद और यहां से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक कालका मेल के समय में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं मीर्जापुर से टूंडला तक इस ट्रेन के आने और जाने का समय बदल जायेगा. मीर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और टूंडला में ट्रेन अब नये समय पर पहुंचेगी. यहां यात्रियों को ध्यान देना है कि कालका मेल के समय में बदलाव सिर्फ अप में जानेवाली ट्रेन के लिए लागू होगा. कालका से लौटने वाली ट्रेन पहले की तरह पुराने समय पर आयेगी और खुलेगी भी. बता दें ये ट्रेन हावड़ा से दिल्ली होकर कालका के बीच चलती है.