जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह कुछ यात्रियों ने काफी हंगामा किया। इसके साथ ही यात्रियों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत स्टेशन डायरेक्टर से भी की।
टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री ये जान लें कि पांच दिसंबर से दक्षिण पूर्व रेलवे ने नौ जोड़ी ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 मिनट से लेकर एक घंटे पूर्व चल रही हैं। रेल प्रबंधन अखबार के माध्यम से इसकी जानकारी सभी यात्रियों को दे चुका है। बदले हुए समय से ट्रेन शनिवार को पहली बार पहुंची। लेकिन पुराने समय पर पहुंचने के कारण कुछ यात्रियों की ट्रेन छूट गई। मालूम हो कि 02222 हावड़ा-पुणे कोविड 19 दुरंतो स्पेशल ट्रेन...
more... का पूर्व में निर्धारित समय सुबह 11 बजकर 40 मिनट था, लेकिन यह ट्रेन अब सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंच रही है और 10 मिनट ठहराव के बाद सुबह नौ बजे पुणे के लिए प्रस्थान कर जा रही है। ऐसे में शनिवार को जब कुछ यात्री पहले के समय पर स्टेशन पहुंचे तो उनकी ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन छोड़ चुकी थी। ऐसे में यात्रियों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर काफी हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि उन्होंने पहले ही यात्रा करने के लिए अपनी सीट आरक्षित करा ली थी। जब उनके हाथ में टिकट मिला तो उसमें ट्रेन के प्रस्थान करने का समय अंकित था। हम उसी समय पर पहुंचे हैं। टाटानगर रेल प्रबंधन का कहना है कि ट्रेनों के समय में हुए बदलाव को लेकर रेलवे पहले ही अखबारों के अलावा टिकट बुकिंग में दिए गए नंबर पर यात्रियों को बल्क मैसेज कर ट्रेन के समय में हुए परिवर्तन की सूचना दे चुकी है। जिन यात्रियों की ट्रेन छूटी, वे अपने लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे थे।