जासं, भदोही : पर्व स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है। गोरखपुर एक्सप्रेस व सुपर फास्ट रत्नागिरी एक्सप्रेस के बाद बुधवार से अर्चना एक्सप्रेस की आरक्षण बुकिग चालू कर दी गई है। भदोही स्टेशन होकर चलने वाली तीनों पर्व स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ने से यात्रियों को राहत मिली। रत्नागिरी व अर्चना एक्सप्रेस में एक दिसंबर व गोरखपुर एक्सप्रेस में 30 नवंबर तक आरक्षण की सुविधा थी, पर्व स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद होने की आशंका जताई जा रही थी। इंटरनेट के माध्यम से टिकटों की बुकिग भी शुरू हो गई है। कर्मचारियों की मानें तो अधिकतर टिकट इंटरनेट के माध्यम से बुक हो रहे हैं। --------
तीन दिन में बुक हो गए मुंबई के...
more... टिकट
मायानगरी मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। नियमित रूप से चल रही कामायनी एक्सप्रेस में 15 जनवरी तक सभी टिकट बुक हो चुके हैं। वहीं, पर्व स्पेशल रत्नागिरी एक्सप्रेस व गोरखपुर एक्सप्रेस में 31 दिसंबर तक के टिकट महज तीन दिन में बुक हो गए। उधर मंडुआडीह से मीरजापुर होते हुए लोकमान्य तिलक तक चलने वाली नई ट्रेन में 23 दिसंबर तक सभी सीटें बुक हैं।