पहली बार किसी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किऊल से शुरू होगा। आज से 03409/03410 मालदा-किऊल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा रहा है। रेलवे ने इस ट्रेन का नोटिफिकेशन जारी किया। अप में यह ट्रेन दोपहर 12.50 मिनट पर किऊल पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2 बजे किऊल से रवाना होगी। कजरा, अभयपुर, धरहरा स्टेशनों पर रूकते हुए 3.10 मिनट पर जमालपुर पहंुचेगी। जमालपुर से 3.15 जमालपुर से रवाना होगी। शाम 4.26 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का परिचालन इस साल फरवरी से ही होना था। किऊल में...
more... आरआरआई कार्य फिर कोरोना संक्रमण के चलते इस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो सका था। किऊल-मालदा इंटरिसटी के चलने से लखीसराय, जुमई, शेखपुरा जिले एवं इसके आस पास के क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।भागलपुर-सूरत ट्रेन का भी समय बदलाआनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है। एक दिसंबर से यह पूर्व के समय से ट्रेन 4.10 मिनट पहले किऊल पहुंचेगी। पूर्व में इस ट्रेन के किऊल पहुंचने का समय सुबह 9.50 मिनट था। अब सुबह 5.40 मिनट पर किऊल पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा करने से इसके यात्रा समय में कमी की गई है। भागलपुर एवं सूरत के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली भागलपुर सूरत एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है। जारी ने टाइम टेबल में 09148 भागलपुर-सूरत भागलपुर से सुबह 9.25 के बजाए सुबह 6.45 मिनट पर खुलेगी। 11.50 के बदले सुबह 9.10 मिनट पर किऊल पहुंचेगी। ट्रेन के समय में 2.40 मिनट की कमी की गई है। भागलपुर से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, एवं को सूरत के लिए चलती है।