सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तत्काल चार बोतल खून की जरूरत थी। इसकी जानकारी होते ही प्रयागराज मंडल के दो लोको पायलट रक्तदान करने पहुंचे।इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने रविवार को संयुक्त पायलट एवं गार्ड लाबी से रक्तदान की मांग की थी। लॉबी के प्रयागराज इंचार्ज बासुदेव पांडेय ने लोको पायलट प्रवीण कुमार और रवि कुमार को इसकी जानकारी दी। दोनों लोको पायलट ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान कर घायल व्यक्ति की जान बचाने में मदद की।प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि यात्री और लोगों की मदद के लिए जून 2019 में संयुक्त पायलट एवं गार्ड लॉबी ने अनूठा अभियान शुरू किया था। संगठन रक्तदान के साथ वस्त्रदान और भोजन वितरण भी करता है। संगठन की ओर से अब तक 200 यूनिट रक्त व प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया गया है। संगठन के सदस्यों ने कोरोना पीड़ितों को बचाने के लिए एंटीजेन, एंटीबॉडी टेस्ट कराया...
more... है ताकि लोगों को जरूरत पर मदद की जा सके।