रेल मंत्रालय ने साहिबगंज किऊल रेलखंड पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का गुरुवार से परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी गई है। मालदा डिवीजन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय की ओर से साहिबगंज किऊल रेलखंड पर 26 नवंबर से 05421 जमालपुर किऊल पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से 7:00 बजे सुबह किऊल के लिए जमालपुर से प्रस्थान करेगी।
जबकि किऊल जमालपुर पैसेंजर ट्रेन 10:30 से किऊल से जमालपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वही 05416 जमालपुर साहेबगंज पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:30 पर जमालपुर से साहिबगंज के लिए प्रस्थान करेगी जबकि 05415 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से साहिबगंज से जमालपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
इन...
more... दोनों ट्रेनाें का पूर्व की ही भांति स्टेशनों पर ठहराव हाेगा। इस रूट पर लंबे अरसे के बाद यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब यात्रियों को साहिबगंज एवं किऊल जाने के लिए इंतजार करना नहीं पड़ेगा।
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.