जालंधर, जेएनएन। किसानों के आंदोलन के चलते पंजाब में कोयला, पेट्रोल, यूरिया सहित खाद्यानों का संकट छा गया था। रेलवे की तरफ से पंजाब पर आए भारी संकट को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द माल गाड़ियों के जरिए जरूरी चीजों को सप्लाई को पूरा किया जा रहा है। इसके तहत ही अब 35 हजार बोरी यूरिया और 31 हजार बोरी सीमेंट लेकर मालगाड़ी आई, ताकि दोनों ही चीजों के जरिए कमी को पूरा किया जा सके।
इससे पहले मंगलवार को तीन मालगाड़ियां के जरिए यूरिया, कोयला, पेट्रोल को लाया गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से खुद जिम्मेदारी लेते हुए किसानों को शांत किया, जिसके बाद यात्री और माल गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया, क्योंकि कोयले...
more... की कमी होने से पंजाब में बिजली के संकट और यूरिया की कमी बेहद खलने लग पड़ी थी। तब एक मालगाड़ी के 28 डिब्बों की यूरिया, 24 में सीमेंट लाया गया था, जबकि 56 बाक्स कोयला लेकर आई। हालात में अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। आने वाले समय में क्या स्थिति बनेगी, इसलिए रेलवे की तरफ से राज्य सरकार की अपील पर सभी जरूरी सामान को मालगाड़ियों के जरिए पूरा करवाया जा रहा है।
दूसरी तरफ उद्योगपति भी मालगाड़ी के आने के साथ ही अपने ट्रकों के जरिए सामान को अनलोड करवाने में जुटे हुए हैं। रेलवे की तरफ से सभी को हिदायतें दी गई हैं कि वे जल्द से जल्द ट्रेन के पहुंचते ही उसे अनलोड करवाने की प्रक्रिया में तेजी रखें।