प्रयागराज से चित्रकूट, महोबा, बांदा, झांसी आदि स्थानों की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। एक्सप्रेस श्रेणी की इस ट्रेन की शुरुआत प्रयागराज से 28 नवंबर एवं झांसी से 29 नवंबर से होगी। इस ट्रेन में बिना रिजर्वेशन यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।विज्ञापनप्रयागराज जंक्शन से गाड़ी संख्या 04112 की रवानगी सुबह 6.05 बजे होगी। बीच रास्ते नैनी, इरादतगंज, जसरा, मद्राहा, लोहगरा, शंकरगढ़ समेत कुल 41 स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होगा। यह ट्रेन शाम पांच बजे झांसी पहुंच जाएगी। झांसी से गाड़ी संख्या 04111 का संचालन सुबह 7.40 बजे होगा जो शाम 6.30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। एनसीआर की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि यह ट्रेन अगली सूचना तक हर रोज चलेगी।