Select Language
मंगलवार की देर रात लगभग 9.35 बजे रेलवे की पटरियों को बदलने के दौरान पटरी से रैक की एक बोगी के चार पहिए उतर गए आनन फानन एआरटी की सहायता से देर रात लगभग 12.20 पर ट्रेन के पहिए रीरेल कर दिए गए।
मऊ, जेएनएन। शंटिंग के दौरान देर रात डिरेल हुए रेल के पहिए चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी पर आ गए। मंगलवार की देर रात लगभग 9.35 बजे रेलवे की पटरियों को बदलने के दौरान पटरी से रैक की एक बोगी के चार पहिए उतर गए...
more... आनन फानन एआरटी की सहायता से देर रात लगभग 12.20 पर ट्रेन के पहिए रीरेल कर दिए गए। इस दौरान ट्रेन में किसी यात्री के न होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियाें के अनुसार यह रैक स्पेयर मऊ जंक्शन पर कोविड 19 के कारण पहले से ही यार्ड में खड़ी थी। जो शंटिंग के दाैरान बेपटरी हो गए थे। फिलहाल रैक को मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पटरी पर लाने के बाद खड़ा कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार बोगी के डिरेल होने की वजह से प्लेटफार्म पर कोई दिक्कत नहीं हुई और जल्द ही प्रयास के बाद उसे पटरी पर कर दिया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी भी देखरेख के िलिए मौके पर मौजूद रहे। ऐतिहासिक दस्तावेज है संविधान सभा की अंतिम बैठक में पंडित अलगू का भाषण यह भी पढ़ें डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
मऊ, जेएनएन। शंटिंग के दौरान देर रात डिरेल हुए रेल के पहिए चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी पर आ गए। मंगलवार की देर रात लगभग 9.35 बजे रेलवे की पटरियों को बदलने के दौरान पटरी से रैक की एक बोगी के चार पहिए उतर गए आनन फानन एआरटी की सहायता से देर रात लगभग 12.20 पर ट्रेन के पहिए रीरेल कर दिए गए। इस दौरान ट्रेन में किसी यात्री के न होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
रेलवे अधिकारियाें के अनुसार यह रैक स्पेयर मऊ जंक्शन पर कोविड 19 के कारण पहले से ही यार्ड में खड़ी थी। जो शंटिंग के दाैरान बेपटरी हो गए थे। फिलहाल रैक को मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पटरी पर लाने के बाद खड़ा कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार बोगी के डिरेल होने की वजह से प्लेटफार्म पर कोई दिक्कत नहीं हुई और जल्द ही प्रयास के बाद उसे पटरी पर कर दिया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी भी देखरेख के िलिए मौके पर मौजूद रहे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Copyright ©2020 Jagran Prakashan Limited.
Active:4,44,804
Death:1,34,699