-कानपुर सेंट्रल से भिवानी तक जाने वाली ट्रेन 12 सितंबर से चलेगी
-कानपुर-फर्रुखाबाद रूट पर लॉकडाउन के बाद शुरू होगी पहली ट्रेन
जागरण संवाददाता, कन्नौज : कोरोना संक्रमण के दौरान कानपुर-फर्रुखाबाद रूट पर पहली ट्रेन 12 सितंबर को चलेगी। अनलॉक चार में रेलवे बोर्ड ने कानपुर-सेंट्रल से भिवानी तक जाने वाली कालिदी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है, इससे दिल्ली जाने वाले व्यापारियों को राहत मिलेगी। कोरोना संक्रमण के दौरान 23 मार्च से कानपुर-फर्रुखाबाद रूट पर सभी यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। इस...
more... रूट पर केवल मालगाड़ियों का संचालन चालू रखा गया था, बल्कि दिल्ली-हावड़ा रूट की करीब 20 मालगाड़ियों को वाया फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा होकर दिल्ली व अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा था। यात्री ट्रेनें बंद होने से लोगों दिल्ली व कानपुर जाने में सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा था। कन्नौज व फर्रुखाबाद समेत मैनपुरी के कई व्यापारी कालिदी एक्सप्रेस ट्रेन से ही दिल्ली जाते थे। इस ट्रेन के बंद होने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब अनलॉक चार में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों में देश में कई एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दी है तो उसमें कालिदी एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन 12 सितंबर को कानपुर सेंट्रल से चलेगी, जो कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, टूंडला होकर 13 सितंबर को सुबह दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद हरियाणा के भिवानी तक जाएगी। अगले दिन भिवानी से चलकर वापस कानपुर पहुंचेगी। कालिदी एक्सप्रेस के चलने की सूचना से व्यापारियों व दैनिक यात्रियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अनलॉक-चार में इस रूट पर चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी।
पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से आएगी कालिदी:
कानपुर-फर्रुखाबाद रूट के विद्युतीकरण के बाद कालिदी एक्सप्रेस पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से आएगी। फर्रुखाबाद में इलेक्ट्रिक इंजन को हटाकर डीजल इंजन जोड़ा जाएगा, जो टूंडला तक जाएगा। इस तरह इस ट्रेन की गति भी बढ़ जाएगी तथा लेट नहीं होगी। कालिदी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया है। अभी डिवीजन कार्यालय से कोई अधिकृत पत्र नहीं मिला है। फिलहाल सूचना के आधार पर रिजर्वेशन काउंटर चालू कर दिया गया है। ट्रेन चलने के 24 घंटे पहले बुकिग खिड़की को भी खोल दिया जाएगा।
-राजीव कुमार, स्टेशन अधीक्षक