ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। शताब्दी,गतिमान एक्स्प्रेस की तरह अब यदि अन्य ट्रेन भी एक घंटे से अधिक बिलंब से स्टेशन पर पहुंचती है तो यात्री के मोबाइल पर मैसेज पहुंचेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुपर फास्ट ट्रेन तरह अब मेल ट्रेनों के बिलंब से आने पर मैसेज अलर्ट मोबाइल पर पहुंचा करेगा। इस तरह की व्यवस्था अब रेलवे ने बनाई है। जिससे यात्रियों को असुविधा से बचाया जा सके। गौरतलब है कि कोरोना के चलते ट्रेन बिलंब से अपने गंतव्य तक पहुंच पा रही है।
ऐसे में यात्रियों को ट्रेन देर से आने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिलेगा तो वह घर से नियत समय पर ही स्टेशन के लिए निकलेंगे जिससे असमय होने...
more... वाली परेशानी से बच सकेंगे। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी कहना कि कोहरे को लेकर डेढ़ माह पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। जिसके चलते आधुनिक एंटी फॉग डिवाइस व ट्रैक के मेंटेनेंस का काम किया गया। सर्दी का दौर शुरू हो चुका है,कोहरे असर ट्रेनों की गति पर पड़ रहा है। उत्तर भारत में अधिकांश ट्रेन कोहरे की वजह से घटों देरी से चल रही हैं। इसलिए रेलवे ने पैसेंजर टिकट मैनेजमेंट सिस्टम क्रिस के साथ मिलकर यह तय किया है कि एक घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर यात्रियों के पास एसएमएस से सूचना दी जाएगी। कोहरे को लेकर झांसी मंडल द्वारा कई ट्रेनों को एक से तीन माह के लिए निरस्त भी कर दिया है। मैसेज अर्लट का लाभ लेने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन के दौरान आरक्षण फार्म में अपना मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखना होगा। जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन के एक घंटे से अधिक देरी से चलने पर उनके मोबाइल में एसएमएस से सूचना दी जाएगी।