उधना रेलवे स्टेशन पर तमाम विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर चार और पांच लगभग बनकर तैयार है। लेकिन मौजूदा प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 की लंबाई छोटी होने से ताप्ती गंगा समेत कई ट्रेनों के दो से तीन कोच प्लेटफॉर्म से बाहर खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर सितंबर 2019 में सूरत स्टेशन के निदेशक द्वारा मुख्यालय को पत्र भेजा गया था।
लेकिन अब तक स्टेशन के इन प्लेटफार्मों की लंबाई नहीं बढ़ी है, जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं। प्लेटफार्म की लंबाई छोटी होने से 24 कोच वाली ट्रेनों के 2 कोच प्लेटफार्म के बाहर ही रह जाते हैं। इसमें एक जनरल कोच और लेडीज कोच होता है। कई बार प्लेटफार्म के बाहर महिला कोच होने...
more... से महिलाओं को चढ़ने में समस्या होती है। त्यौहारी सीजन में भीड़ होने के से कई लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है।
जानकारी नहीं होने से और बढ़ जाती है समस्या
ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में 3 जनरल कोच आगे जबकि 1 जनरल कोच पीछे लगता है। सीजन में भीड़ होने के बावजूद यात्रियों को नहीं बताया जाता है कि ट्रेन में तीन जनरल कोच आगे लगे हैं, पीछे केवल 1 कोच है। वो भी प्लेटफार्म छोटा पड़ने की वजह से बाहर ही रहता है। इससे कई यात्री ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 24 कोच वाली रेक के पूरे कोच प्लेटफार्म के दायरे में नहीं आ पाते। इसकी लंबाई जल्द बढ़ाई जाएगी।