संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : फिरोजपुर रेल मंडल पांच पैसेंजर ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन गाड़ियों में फिरोजपुर कैंट से बठिडा व बठिडा से फिरोजपुर कैंट ट्रेन भी शामिल है। डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन नंबर 74909 पठानकोट से ऊधमपुर और 74910 ऊधमपुर से पठानकोट तक जाएगी, जबकि 52475 नंबर पैसेंजर ट्रेन पठानकोट से जोगिदर नगर और 52476 जोगिदर नगर से पठानकोट जाएगी । इसी तरह 54564 बठिडा से फिरोजपुर कैंट व 54561 फिरोजपुर कैंट से बठिडा तक चलेगी । इसके अलावा 54613 अमृतसर से पठानकोट और 54616 पठानकोट से अमृतसर जाएगी । वहीं 74615 बनिहाल से बारामुल्ला तक और 74628 बारामुल्ला से बनिहाल जाया करेगी ।