कटिहार | एक संवाददाता
विजन 2024 दस्तावेज रेलवे ने जारी कर दिया है। इस परिकल्पना के तहत वर्ष 2024 तक 2024 एमटी माल लदान का लक्ष्य तय किया गया है।
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए क्षमता वृद्धि बुनियादी ढ़ांचा परियोजना यानी नई रेल लाइनों, दोहरी लाइन के साथ विद्युत्तीकरण व सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया है। निर्धारित समय के अंदर लक्ष्य प्राप्ति के लिए कटिहार रेल मंडल में जारी परियोजनाओं को सुपर क्रिटकल प्रोजेक्टस एवं क्रिटकल प्रोजेक्टस के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इसके लावा गति वृद्धि तथा स्वचालित...
more... सिग्नलिंग, ट्रेन कोजिलन, एवॉयडेंस सिस्टम इत्यादि के प्रावधान के जरिए क्षमता वृद्धि के लिए कुछ हाई डेंसिटी नेटवर्क एवं एचयूएन रूटों को चिि0त किया गया है। इन सभी कार्यों को मार्च 2024 तक संपन्न किया जाएगा। कटिहार-कुमेदपुर एवं कटिहार-मुकुरिया रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य भी किया जाएगा। गुवाहाटी तक विद्युत्तीकरण का कार्य भी जून 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है।