भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल के रास्ते गोरखपुर से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सहूलियत होगी। ट्रेन 02511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 29 नवंबर तक चलेगी। यह गाड़ी गोरखपुर स्टेशन से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 6.35 बजे चलकर रात 9.5 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं तीसरे दिन रविवार एवं मंगलवार को शाम 5.20 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 02512 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- गोरखपुर (द्वि-साप्ताहिक) सुपर फास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से दो दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से प्रति मंगलवार एवं बुधवार को सुबह 6.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। तीसरे दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को रात 12.01 बजे भोपाल पहुंचकर दोपहर 3.20 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नााव, कानपुर सेंट्रल, पोखरयां, उरई, झांसी, ललितपुर,...
more... भोपाल, इटारसी, घोड़ा डोंगरी, बैतूल, आमला, पांढुर्ना, नागपुर, सेवाग्राम, हिंगनघाट, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागज नगर, बेलमपल्ली, मन्चेरियाल, रामागुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, चिराला, ओंगल, नेल्लोर, गुडूर, चेन्नाई सेंट्रल, काटपाड़ी, जोलारपेट्टयी, सलेम, इरोड, तिरुपुर, कोयम्बटूर, पालघाट, ओट्टापल्लम, वाडाकांचेरी, त्रिसूर, इरिंजलाकूड़ा, चालकुड़ी, अंगमाली, अलुआ, एर्नाकुलम टाउन, एर्नाकुलम जंक्शन, चारथला, अलप्पुजा, अंबालापुजा, हरिप्पड़, कायमकुलम एवं कोल्लम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, छह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, सात शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे।