जागरण संवाददाता, अंबाला: पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के चलते रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। चार नवंबर तक पंजाब-अमृतसर के लिए ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। रेलवे की ओर से निरस्त ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। ट्रेन संख्या 02426 न्यू-दिल्ली-जम्मूतवी स्पेशल, 02054 हरिद्वार-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, 22439 नई-दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल, 02461 नई-दिल्ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल, 02011 नई-दिल्ली-कालका स्पेशल, 02029 नई दिल्ली-अमृतसर, 04624 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस 4 नवंबर तक आवागमन रद कर दिया गया है। इसके अलावा 04656 फिरोजपुर-पटना 5 नवंबर तक नहीं चलेगी।
-----------
...
more... इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
02422 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल, 02231 लखनऊ-चंडीगढ़, 04888 ऋषिकेश-बाड़मेर, ट्रेन संख्या 04519 बठिडा-दिल्ली, 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली, 04998 बठिडा-वाराणसी, 04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल एक्सप्रेस, 0440 नई-दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेनों का आवागमन 4 नवंबर तक बंद रहेगा।
----------
अंबाला से वापस रवाना होने वाली ट्रेनें
02903 मुम्बई-सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस, 02925 बठिडा- टर्मिनस एक्सप्रेस, 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, 03307 फिरोजपुर-एक्सप्रेस, 04649 जयनगर-अमृतसर, 02057 नई-दिल्ली-ऊना हिमाचल, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर,05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर, 09025 जयनगर-अमृतसर, 09025 बांद्रा-टर्मिनस, 00901 बांद्रा-टर्मिनस आदि ट्रेनों का आवागमन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन तक ही होगा। ये ट्रेनें पंजाब नहीं जाएगी। इसके अलावा 02237 वाराणसी-जम्मूतवी सहारनपुर तक चलेगी।