शनिवार को जमालपुर-धरहरा मुख्य मार्ग के दशरथपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक फंसने से दस घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सड़क मरम्मति के दौरान जगह-जगह बने गड्ढे में दर्जनों गाड़िया रोड पर फंसा रहा।डायवर्सन में ट्रक फंसने के साथ ही जगह-जगह गड्ढे में गाड़ियां फसने से जमालपुर-धरहरा मुख्यमार्ग में घंटो आवागमन बाधित रहा। इस कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही। निर्माण के नाम पर सरकारी राशि का लूट किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर खोदे गए गढ्ढे पर भी रोलिंग नही किये जाने से बरसात में गाड़ियां फंस रही है। सड़क निर्माण के क्रम में जो गाड़ियां फंस रही थी। उससे सड़क निर्माण में लगे जेसीबी के ड्राइवर द्वारा 200 से 400 रुपये गाड़ी निकालने के लिए ली जा रही थी। सड़क निर्माण में हो रहे अनियमित्ताओं से प्रखंड वासियों...
more... में आक्रोश व्याप्त है। प्रखंड के सुनील कुमार, इंदल मंडल, अनिल मंडल, रामोधर मंडल, सुदामा तांती, संजय चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम से सड़क निर्माण में लूट-खसोट की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।